/औधोगिक नगरी के उधोगपतियो ने पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के साथ बैठक करके सुरक्षा इन्तजामो पर की चर्चा ।

औधोगिक नगरी के उधोगपतियो ने पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के साथ बैठक करके सुरक्षा इन्तजामो पर की चर्चा ।


नालागढ 9 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के उधोगपतियो ने आज यहां जिला पुलिस मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला से भेंट करके यहां सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान की सराहना की । मिली जानकारी के मुताबिक सतलुज टैक्सटाइल इण्डस्ट्रीस लिमिटेड, बद्दी के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी ऊदीप सिहं, बिरला टैक्सटाइल मिल्स, बद्दी ds कार्यकारी अध्यक्ष सचिन कुल्कर्णी व उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला से भेंट की । इस दौरान सतलुज टैक्सटाइल इण्डस्ट्रीस लिमिटेड, बद्दी से आए उपरोक्त प्रतिनिधियों ने बद्दी पुलिस द्वारा बीबीएन क्षेत्र के औद्योगिक ईकाइयों की सुरक्षा के दृष्टिगत शुरू की गई विस्तृत सुरक्षा योजना (BRISP) BBN REGION INDUSTRIAL SECURITY PLAN की सराहना की तथा इसे एक महत्वकाक्षीं कदम बताकर उन्होंने इसमें अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही । इसके अतिरिक्त उन्होनें बद्दी पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे कॉम्यूनिटी आई, जागृति अभियान आदि के बारे में चर्चा की तथा गत वर्ष इन योजनाओं के लिए बद्दी पुलिस को विभिन्न अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए बधाई दी ।