/औधोगिक नगरी बद्दी में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रबन्धन के तहत किया वन वे ट्रैफिक । नियम को पालन करने में लोगो से मांगा सहयोग

औधोगिक नगरी बद्दी में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रबन्धन के तहत किया वन वे ट्रैफिक । नियम को पालन करने में लोगो से मांगा सहयोग


नालागढ 13 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा


बद्दी पुलिस द्वारा गत सोमवार से यातायात प्रबंधन की दिशा में बद्दी क्षेत्र के साई रोड पर दावत चौक से हनुमान चौक की तरफ व धर्म कांटा चौक से चक्कां रोड की तरफ़ वन-वे मार्ग को संचालित कर एक मह्तवपूर्ण कदम उठाया गया है ।

याद रहे कि पिछले दिनो बद्दी के रोड सेफटी कल्ब ने यातायात समस्या को लेकर चिन्ता व्यक्त की थी तथा बढते यातायात के दबाव को कम करने के लिए यहां कुछ जगह पर वन वे ट्रैफिक करने का सुझाव भी दिया गया था।

वन-वे मार्ग होने से आम जनता को यातायात जाम से राहत मिली है तथा यातायात सुरक्षा में भी बढ़ोतरी हुई है । बद्दी क्षेत्र के विभिन्न वर्गों द्वारा बद्दी पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है । उपरोक्त वन-वे को लगातार रखा जाएगा ।

पुलिस द्वारा आम जनता से भी आग्रह है कि इस संदर्भ में वे भी अपने बहुमूल्य सुझाव बद्दी पुलिस के साथ मो0न0 7650918851 पर सांझा करें तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें ।