/कल 14 मई को होंगे पशु पालन विभाग कर्मचारी महासंध की हमीरपुर इकाई के चुनाव

कल 14 मई को होंगे पशु पालन विभाग कर्मचारी महासंध की हमीरपुर इकाई के चुनाव


नालागढ 13 मई,,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पशु पालन विभाग कर्मचारी महासंध की इकाई के चुनाव कल 14 मई को रखे गए है ।यह जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंध के मीडिया प्रभारी हरीश कुमार ने देते हुए बताया कि जिला हमीरपुर इकाई के चुनाव कल 14 मई रविवार को एन जी ओ भवन हमीरपुर में रखे गए है । उन्होने बताया कि पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंध के प्रदेशाध्यक्ष तथा महासचिव रवि पाल की अध्यक्षता में यह चुनाव करवाए जएगे ।


पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश नेगी व मीडिया प्रभारी हरीश कुमार ने हिम नयन न्यूज को बताया कि हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ जिला हमीरपुर के चुनाव दिनांक 14 मई 2023 को एनजीओ भवन हमीरपुर में रखे गए हैं दिनेश नेगी ने जिला हमीरपुर के सभी पैरावेट कर्मचारियों से अपील की है कि व एनजीओ भवन हमीरपुर में 11 बजे चुनाव प्रक्रिया में भाग ले जिससे पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ को मजबूती मिल सके मीडिया प्रभारी हरीश कुमार ने कहा है कि जिला हमीरपुर के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नेगी व महासचिव रवि पाल की अध्यक्षता में होंगे उन्होंने जिला हमीरपुर के सभी पैरावेट से अपील की है कि वह वार्षिक चंदे की रसीद भी साथ लाए ताकि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो।