अवैध खनन रोकने के लिए माईनिंग एवम डिटैक्टिव सैल का भी गठन
नालागढ 13 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
बी बी एन पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ शुन्य सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए सख्ती से कार्यवाही की जा रही है ।
वर्र्ष 2023 में बीबीएन पुलिस ने विभान्न विशेष अभियान चला कर आज दिन तक कुल 160 वाहनो ( पोक लेन,जेसीबी टीप्पर, ट्रैक्टर ) को अवैध खनन करते हुए पकड कर सीज किया गया तथा इन वाहनो का खनन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 24,77, 300/ रूपये जुर्माना किया है ।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन करने वालो के खिलाफ हाल वर्षो में पुलिस थाना बरोटीवाला व बद्दी में दो दो तथा पुलिस थाना नालागढ में एक अभियोग अवैध खनन अधिनिययम व भा0 द0 स0 की धारा 379 के अधीन पंजीकृत किए गए है ।

पुलिस जिला में खनन मायिा के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही हेतू एक माईनिंग एवम डिटैक्टिव सैल का भी गठन किया गया है जो कि विशेष तौर पर पुलिस जिला बद्दी में खनन करने वालो के खिलाफ शुन्य सहिष्णुता के तहत कार्यवाही कर रहा है ।
इसके अतिरिक्त पुलिस जिला बद्दी के समस्त प्रयवेक्षण अधिकारियो द्वारा भी समय समय पर खनन प्रवण क्षेत्रो का दौरा किया जा रहा है । इसी कडी में पुलिस अधिक्षक बद्दी मोहित चावला भा पु से द्वारा भी इस सप्ताहांत पर बीबीएन के विभिन्न खनन प्रभावी क्षेत्रो का दौरा किया गया ।

बीबीएन पुलिस खनन माफिया की धर पकड हेतू वचनबघ्द है जिसके लिसए भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेगे । उन्होने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ बीबीएन की जनता का भी सम्पूर्ण सहयोग मिल रहा है आषा है कि भविष्य में भी अवैध खनन की रोकथाम हेतू पुलिस की इसी प्रकार जनता का सहयोग मिलता रहेगा ।इस मौके पर बदी पुलिस के एसएचओ राकेश रॉय, मानपुरा पुलिस के एसएचओ अनिल कुमार ,सब इंस्पेक्टर चमन लाल ,एएसआई बलबीर सिंह, एच ए एस आई कृष्ण, हेड कॉन्स्टेबल सतनाम, सिपाही मनीष ,सिपाही कुलविंदर , हवलदार राजेश कुमार मौजूद रहे









