/हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंध की हमीरपुर इकाई के प्रधान बने नरेंन्द्र पठानिया ।

हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंध की हमीरपुर इकाई के प्रधान बने नरेंन्द्र पठानिया ।

हमीरपुर 15 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

गत दिवस हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ की हमीरपुर इकाई के चुनाव गत दिवस यहां एन जी ओ भवन हमीरपुर मेें सम्मपन्न हुआ । मिली जानकारी के मुताबिक इस इकाई के चुनाव में विभाग के कर्मचारियो ने बढ चढ कर भाग लिया । यह चुनाव हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंध के प्रदेशा अध्यक्ष दिनेश नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए ।


यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ के मीडिया प्रभारी हरीश कुमार ने हिम नयन न्यूज को बताया कि इस चुनाव में नरेन्द्र पठानिया प्रधान चुने गए । उन्होने बताया कि प्रधान पद के लिए दो कर्मचारी नेता नरेन्द्र पठानिया तथा विजय कुमार के बीच कडा मुकाबला रहा जिस में 75 मतदाता कर्मचारियो ने अपने मत का प्रयोग किया और इस कडी में 75 में से 39 मत नरेन्द्र पठानिया को मिले जबकि विजय कुमार को 36 मत मिले ।

महासचिव व वरिष्ठ उपप्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ ,वरिष्ठ उप प्रधान पद पर पंकज पठानिया तथा राजन शर्मा महासचिव अभिषेक शर्मा ,कार्यालय सचिव मणि भूषण चुने गए । यह चुनाव चुनाव प्रभारी रवि पाल ठाकुर व मनजीत परमार की देख रेख में सम्पन्न हुए । चुनाव के समय राज्य कार्यकारिणी के संगठन सचिव सुधीर कुमार, निर्मल सिंह, अनीश कुमार ,परशराम, हेमलाल व मातृशक्ति जिला हमीरपुर के कर्मचारियो ने चुनाव में भाग लेने के लिए उपस्थित रहे सइस मौके पर दिनेश नेगी ने सभी चुने हुए पदाधिकारी को बधाई दी ।