नौे निहालो को मिलेगा बेहतर वातावरण व सुविधाएं ।
नालागढ 16 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ के खेडा चक्क में आज आई टी सी कम्पनी द्वारा निर्मित बालवाडी केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामिणो ने तथा भवन निर्माण कमेटी के साथ साथ सीडीपीओ नालागढ ने कम्पनी के सहयोग के लिए इस नेक कार्य के लिए भापूर सराहना की । याद रहे कि खेडा चक्क में करीब साढे सात लाख रूपए की लागत से निर्मित बालवाडी केन्द्र भवन के निर्माण का कार्य सम्मपन्न होने के बाद आज कम्पनी के प्रबन्धक सन्दीप साशीधर नेे इस भवन का उद्घाटन करके इस भवन को बालवाडी के लिए अर्पित किया गया जिस पर ग्रामिण महिलाओ तथा बालवाडी से जुडे लोगो ने कम्पनी का आभार जताया ।

इस दौरान नालागढ के सीडीपीओ भाग सिंह ने इस मौके पर कम्पनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम्पनी द्वारा इस बालवाडी केन्द्र के निर्माण के लिए जो सहयोग किया वह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है और इस के विभाग की ओर से भी कम्पनी प्रबन्धन का आभार व्यक्त करते है । उन्होने इस भवन के रख रखाव के लिए भविष्य में विभाग की ओर से सहायता करने का भी आश्वासन दिया । इस अवसर पर बालवाडी निर्माण कमेटी के अध्यक्ष नन्दलाल ठाकुर ने भी आई टी सी कम्पनी का आभार व्यक्त किया । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बालवाडी भवन के निर्माण से ग्रामिण बच्चो के लिए बेहतर सुविधा हासिल हो पाई है इस के लिए कम्पनी का जितना धन्यवाद किया जाए वह कम है ।

इस मौके पर सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामिण महिला शक्ति को एकत्रित देख कर बहुत खुशी हुई उन्होने कहा कि महिला शक्ति के लिए आईटीसी कम्पनी द्वारा दिया गया सहयोग सराहनीय है । उन्होने सुझााव देते हुए कहा कि महिलाओ को अपने ग्रामिण विकास के लिए एक सहायता समुह का गठन करना चाहिए जिस से ग्रामिण विकास के साथ महिला जागृति भी सम्भव हो सकती है ।इस मौके पर ग्रामिणो ने लड्डू भी बांटे ।

इस मौके पर बाल वाडी सहायका शिवदेई ने आई टी सी कम्पनी का आभार जताया कि इस भवन के निर्माण के बाद बच्चो को बेहतर वातावरण मिल पाएगा । उन्होने कहा कि औधोगिक क्षेत्र में किराए की दरे ज्यादा होने के चलते सरकारी दरो पर निम्न स्तर के भवन ही बालवाडी के लिए सम्भव हो पाते है जिस से बच्चो को शैचालय से ले कर किचन तथान बैठने के स्थान की उचित व्यवस्था नही हो पाती थी लेकिन अब आईटीसी कम्पनी के द्वारा बनाई गई इस इमारत के निर्माण के बाद बच्चो को बहुत ही बेहतर वातावरण मिलेगा जिस के लिए कम्पनी के हमेशा आभारी रहेंगे ।

उधर बालवाडी सुपरवाईजर उर्मिला धीमान ने भी आई टीस कम्पनी का आभार व्यक्त किया और इस भवन निर्माण की गुणवता की सराहना की ।इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहन लाल ने भी भवन की सराहना करते हुए कहा कि इस निर्माण की गुणवता को देख कर सभी ग्रामिणो का सर गर्व से उच्चा हुआ है यहां बालवाडी में आने वाले बच्चो के लिए बहुत बेहतर सुविशा मिल पाएगी । उन्होने भी आईटीसी कम्पनी का आभार व्यक्त किया ।









