नालागढ (रामशहर) 16 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /तरूण गुप्ता
नालागढ उपमण्डल के रामशहर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुनाह के लोटस इको क्लब ने पर्यावरण शपथ व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । मिली जानकारी के मुताबिक इस की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार ने की । इस मौके पर वन विभाग के वन रक्षक सतीश कुमार भी मौजूद रहे । इस मौके पर इको क्लब के प्रभारी दिनेश कुमार ने बच्चों से पौधारोपण करवाया एवं पौधारोपण और पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी सांझी की ।
इसमें सभी अध्यापक वर्ग और अध्यापक वर्ग ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अपना सहयोग दिया।

इस मौके पर प्राध्यापक वर्ग में सुभाष कुमार ,भाग सिंह अध्यापक वर्ग में पवन कुमार, विनोद कुमार, श्याम सिंह ,पूनम कुमारी ,एवं पाठशाला के छात्र गौरव, अर्पित ,कार्तिक, सिमरन,दीक्षा ,राधा, और रंजना के अलावा अन्य छात्र वर्ग ने भी पौधारोपण किया।









