पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के ममनून अली के कब्जे से अफीम बरामद ।
नालागढ 20 मई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में प्रवासी लोगो द्वारा अवैध कारोबार करने का सिलसिला थमने में नही आ रहा है । गत दिवस भी बद्दी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अनीश के आरोपी बेटे मोहम्मद ममनून अली के कब्जे से 236 ग्राम अफीम बरामद करने का दावा किया है । मामले की पुष्टि करते हुए उप पुलिस अधीक्षक प्रियंक गुप्ता ने बताया कि
पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत उप.निरिक्षक रमन चौहान अन्वेष्णाधिकारी थाना बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गैस प्लांट के नज़दीकउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अनीश के आरोपी बेटे ममनून अली के कब्जे से 236 ग्राम अफीम बरामद की गई । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।









