इस रोड को पक्का भी जल्दी ही करवाया जाएगा
नालागढ़ 20 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / नयना वर्मा

नालागढ के अंबालाए रेतड़ए रजवायेएरोड निर्माण पर लगभग 8 करोड़ की लागत खर्च की जाएगी । विधायक के एल ठाकुर गाव में लोगो की समस्याओ को सुनने के बाद लोागो को सम्बोधित कर रहे थे ।

नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर का गांव रेतड़,और भरूवाल की जनता ने जोरदार स्वागत किया, मौजूद जनता ने विधायक के ,y ठाकुर का बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया जनता ने बताया कि इलेक्शन के समय में के एल ठाकुर की जीत के लिए गई सुखना की गई थी, जो की आज पूजा अर्चना के साथ देओ बाबा के मंदिर में जाकर, पूजा अर्चना की गई , और विधायक ने जनता की समस्याओं को सुना , विधायक के ठाकुर ने बताया कि लगभग 8 करोड़ की लागत से बनाई जायेगी अंबाला, रेतड़, रजवाये,रोड को पीएमजीएसवाई फेस ,(थ्री) के तहत पक्का करवाया जाएगा और रेतड़ नदी पर पुल का निर्माण करवाया जायेगा,और जल्दी ही इसको स्वीकृति करवाकर इसके कार्य को शुरू करवाया जायेगा ताकि जनता को किसी प्रकार को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े, और उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल लाइन को बदला जाएगा जिसे की जनता की पेयजल आपूर्ति को सुचारू किया जाएगा,

विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि जनता की बिजली और गांव की गलियों और अन्य बचे हुए कार्यों को पूरा करवाया जाएगा, और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से नालागढ़ में चौमुखी विकास करवाया जाएगा और बची हुई सभी समस्याओं का समाधान किया इस मौके पर पूर्व प्रधान बनारसीदास, दलवीर वर्मा, मास्टर देवी सिंह, लक्की भला ,कमल, कुमार जगत राम ,भागीरथ गीताराम, किशनचंद, नंदलाल , और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।









