/बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को पितृ शोक । पी खुराना का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन।

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को पितृ शोक । पी खुराना का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन।

चंडीगढ़ 19 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /आर के विक्रमा शर्मा

पंजाब हरियाणा सहित चंडीगढ़ के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पी खुराना के पार्थिव शरीर को आज शाम पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पी खुराना को मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र , बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना ने दी।
इस मौके पर समाज के प्रबुद्ध नेता, बुद्धिजीवी, अनेक मीडिया की हस्तियां और कई प्रशासनिक अधिकारी भी अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि में शामिल हुए। ख्याति प्राप्त एस्ट्रोलोजर पी खुराना के दुखद निधन पर हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस आई के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन भी अंत्येष्टि में शामिल हुए और दोनों बेटों आयुष्मान खुराना व आपार शक्ति खुराना को ढांढ़स बंधाया तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

ज्योतिषाचार्य पी.के. खुराना का जन्मदिन के एक दिन बाद निधन से पूरे पंचकूला में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि 20 मई को चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति के हाथों आयुष्मान खुराना को कला रत्न पुरस्कार मिलना घोषित हुआ था । पी.के. खुराना प्रसिद्ध ज्योतिषी थे। उन्होंने इस विषय पर कई किताबें भी लिखी हैं। बालीवुड अभिनेता आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना दोनो पुत्रो ने पिता की अर्थी को कंधा दिया।

इस अवसर पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, और ट्राइसिटी प्रेस क्लब के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत शर्मा और हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंजीकृत ट्राइसिटी के संस्थापक व हिंद संग्राम महासंघ परिषद पंजीकृत भारत के संस्थापक और संचालक सहित महेश गनेरीवाला, वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुश उप्पल, विजय धीर , अजय सूद मौजूद रहे l