/वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसायटी डे पर वेबीनार का आयोजन

वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसायटी डे पर वेबीनार का आयोजन

जल के दुरुपयोग को रोकने और संसाधनों का संरक्षण और सजगता से उनका भौतिक जीवन में उपयोग करने पर बल


चंडीगढ़ 19 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /आरके विक्रमा शर्मा

गत दिवस -इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स इंडिया पंजाब एंड चंडीगढ़ स्टेट सेंटर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज फतेहगढ़ साहब के साथ मिलकर वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसायटी डे पर एक वेबीनार का आयोजन किया।
पंजाब से आज के संदर्भ में आयोजित इस वेबीनार के विषय से संबंधित अनेकों बुद्धिजीवियों और अनुभवियों ने शिरकत करते हुए विषय से संबंधित सारगर्भित जानकारियां आपस में सांझी कीं।


जानकारी के मुताबिक वेबीनार में इंजीनियर शिविंदर सिंह सैनी पूर्व चीफ इंजीनियर पंजाब सिंचाई विभाग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विषय गत सामग्री पर भरपूर जानकारी सबके साथ शेयर की। इंजीनियर पीएस भोगल पूर्व निदेशक जल संसाधन विभाग पंजाब व काउंसिल सदस्य आईइआई मुख्य वक्ता के नाते शिरकत करते हुए वैल्यूइंग वाटर पर प्रकाश डाला।
यह जानकारी देते हुए तूलिका जोशी ने बताया कि वेबीनार में 40 से ज्यादा इंजीनियर्स ने सक्रिय भाग लिया जिसमें इंजीनियर सुखवीर सिंह मुंडी चेयरमैन इंजीनियर आई इ आई पंजाब एंड चंडीगढ़ स्टेट सेंटर ने सभी मेहमानों का और मुख्य वक्ताओं का मुख्य अतिथि सहित गेस्ट ऑफ ऑनर और स्पेशल गेस्ट का स्वागत किया । इस मौके पर डॉक्टर पीएस कमल काउंसिल मेंबर ने बतौर स्पेशल गेस्ट वेबीनार में शिरकत की डॉ बलजीत सिंह खेड़ा प्रिंसिपल बीए एम खालसा कॉलेज गढ़शंकर ने जल की महत्ता और उपयोगिता पर गंभीरतापूर्वक अनुकरणीय व स्मरणीय विचार प्रस्तुत किए । प्रोफेसर कुलदीप कौर डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी दी तथा बी ए एम खालसा कॉलेज ने बतौर वेबीनार कन्वीनर शिरकत की।
उन्होने बताया कि वेबीनार के दौरान मुख्य वक्ताओं ने एक स्वर में जल के दुरुपयोग को रोकने और संसाधनों का संरक्षण और सजगता से उनका भौतिक जीवन में उपयोग करने पर बल दिया।