/उप राष्ट्रपति व पीयू कुलपति धनखड़ ने बांटी उपाधियां और डिग्रियां

उप राष्ट्रपति व पीयू कुलपति धनखड़ ने बांटी उपाधियां और डिग्रियां


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सासू मां डॉ सुधा एन मूर्ति भी मानद उपाधि से सम्मानित

चंडीगढ़ 20 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /आरके विक्रमा शर्मा ।

आज शनिवार को- भारत के उपराष्ट्रपति और पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय के सत्र दीक्षांत समारोह में पीएचडी अभ्यर्थियों को डिग्रियां बांटी। समारोह के दौरान पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को डाक्टर ऑफ लॉ की डिग्री से सम्मानित किया गया , लेखिका व समाजसेवी सुधा एन मूर्ति को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर आनरेरी डिग्री से सम्मानित किया गया। पीयू में शोध और अकादमिक बेहतरी के लिए दुनिया के अन्य विश्वविद्यालयों से एक एमओयू भी मुकम्मल हुआ है। पीयू एंथम के संस्थापक और लेखक डॉ इरशाद कामिल को साहित्य रत्न , डॉ रतन सिंह जग्गी को ज्ञान रतन, डॉक्टर वीणा टंडन को विज्ञान रतन ,राकेश भारती मित्तल को उद्योग रतन से सम्मानित किया गया है।

हरियाणा प्रांत के कुल 115 चंडीगढ़ से 70 तथा देव भूमि हिमाचल प्रदेश से 73 पीएचडी की डिग्री और इथोपिया और वियतनाम के 3 अभ्यर्थियों को भी डिग्री दी गई । उक्त दीक्षांत समारोह में पीयू में पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई और ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सासू मां डॉ सुधा एन मूर्ति को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।


यह जानकारी देते हुए डॉक्टर शमिंदर सिंह ने बताया कि फेडरेशन के और सीनेट के अनेकों सदस्यों ने भी उपराष्ट्रपति पूर्व कुलपति से भेंट की और फिर लंबित अपनी मांगो के बारे में अवगत करवाया ।

दीक्षांत समारोह में इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ सुदेश धनकड़ हरियाणा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर रेनू बिग और स्थानीय बुद्धिजीवी दिग्गज नेता और कई फेडरेशनों के पदाधिकारी आदि ने भी शिरकत की।