/बाडी मेंले में आने वाले श्रघ्दालुओ के लिए बाडी के अलावा भी जगह जगह लगाए जा रहे है लंगर ।

बाडी मेंले में आने वाले श्रघ्दालुओ के लिए बाडी के अलावा भी जगह जगह लगाए जा रहे है लंगर ।

सोलन (अर्की ) 14 जूुन
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के बाडी धार मेले के दौरान यहां आने वाले श्रघ्दालुओ को खान पान की व्यवस्था होने के चलते यहां से किसी भी श्रघ्दालु को भुखे व प्यासे जाने की आवश्यकता नही है । कल 15 जून को आयोजित होने वाले बाडी मेले के दिन बाडी धार में जगह जगह भण्डारे व प्याऊ लगाए जा रहे है । मिली जानकारी के मूुताबिक बाडी मेले के लिए आने वाले श्रघ्दालुओ को वाहनो द्वारा यहां पहुचने में शायद दिक्कत हो सकती है लेकिन यहां आने वाले लोगो के लिए समाजसेवी संस्थाओ व कुछ युवको द्वारा जगह जगह भण्डारे तथा प्याऊ लगाने की इन्तजाम किए है ।

आज मेले की पूर्व संध्या पर बाडी का सर्वे पहंुचे हिम नयन न्यूज की टीम ने पाया कि बाडी पहुचने के लिए जालपा देवी के पास से भण्डारो का आयोजन किया जाना शुरू होगा तथा दुदले की पुखर से ले कर अन्य सभी स्थानो पर समाजसेवको द्वारा भण्डारो का आयोजन किया जा रहा है ।

हिम नयन न्यूज ने यहां दुदले की पुखर के पास मिट्ठी रोटी (मालपुए )तथा खीर का लंगर लगाने वाले युवाओ से बात की तो उन्होने बताया कि वह नम्होल घाट के निवासी है और स्वरोजगार में लगे है लेकिन यहां हर साल की तरह इस साल भी भण्डारे का आयोजन कर रहे है जिस में हजारो की संख्या में श्रघ्दालुगण मालपुओ व खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे । उन्होने बताया कि वह 6-7 क्युटिल खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है । इसी तरह बाडी में हर साल की तरह जगोता मटेरनी की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है जिस में कोई भी श्रघ्दालु भुखा न जाए ।

आज भी भराडीघाट के युवाओ द्वारा यहां आने वाले श्रघ्दालुओ व जगराता करने आने वाले लोगो के लिए लंगर की व्यवस्था की है । इन भण्डारे करने वालो की श्रघ्दा के चलते यहां से किसी भी श्रघ्दालु को भूखे पेट जाने की आवश्यकता नही है । इसी तरह कई स्थानो पर ठण्डे पानी के प्याऊ भी लगाए गए है ।