/फागू चेयोग सैजं सडक के पक्का व विस्तारिकरण पर होगा 30 करोड खर्च विक्रमादित्या सिंह

फागू चेयोग सैजं सडक के पक्का व विस्तारिकरण पर होगा 30 करोड खर्च विक्रमादित्या सिंह


शिमला 18 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा

शिमला जिले के फागू चयोग सैंज सडक के विस्तारिकरण तथा इस को पक्का किए जाने के लिए इस मार्ग को प्रधान मन्त्री ग्रामिण सडक योजना के तहत 30 करोड की लागत से पूरा किया जाएगा ।

यह बात लोक निर्माण मन्त्री विक्रमादित्या सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होने इस अवसर पर बताया कि इस सडक के पक्का किए जाने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी जिस को देखते हुए सरकार ने इस सडक को प्रधान मन्त्री ग्रामिण सडक योजना के तहत डाला है और इस का निर्माण कार्य शीध्र ही शुरू कर दिया जाएगा ।

इस दौरान उन्होने भीड को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार विकास के लिए आर्थिक कमी को अडे नही आने देगी और विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है । इस मौके पर लोक निर्माण मन्त्री को सम्मानित किया गया और उन्हे तीर कमान भी पुरानी परम्पराओ के अनुसार भेट किया गया ।