चंबा, 20 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 जून को पधर चौगान बनीखेत में ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का शुभारंभ करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 21 जून सुबह 7:00 बजे राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंता में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले बासुदेवा कुटुंबकम योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3:00 बजे बनीखेत में ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का शुभारंभ करेंगे।
22 जून को विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12:30 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ढुंढियारा बंगला में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 जून को कुलदीप सिंह पठानिया सिहुंता मेले की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि 24 जून 1:30 बजे चुवाड़ी मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 3:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष शिमला के लिए रवाना होंगे।