/उत्तर प्रदेश से आ कर बद्दी में खिला रहा था जुआ । पुलिस ने धर दबोचा , जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज ।

उत्तर प्रदेश से आ कर बद्दी में खिला रहा था जुआ । पुलिस ने धर दबोचा , जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज ।

नालागढ 22 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा


उत्तर प्रदेश के शाहबाद रामपुर से आ कर बद्दी में जुआ खिला रहा था नेन सुख कि बद्दी पुलिस के हत्थे चढ गया और पुलिस ने जूुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस बद्दी के चक्कां रोड पर जुआ खेलने के समाचार आ रहे थे कि पुलिस ने छापामारी करके उत्तर प्रदेश के रामपुर शाहबाद निवासी नेन सुख को 2200 रूपऐ के राशि के साथ लोगो को जुआ खेलने के लिए उकसाता पकड लिया । इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस उप अधीक्षक प्रियंक गुप्ता ने बताया कि नेन सुख के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।