मण्डी 1 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हिमचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड के एक कनिष्ठ अभियंता जे ई की लाश संदिग्ध हालत में मिलने का समाचार है । मिली जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता की लाश उसके घर के पास ही प्राप्त हुई है जिस की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया । मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश बिद्युत बोर्ड लिमिटिड के कनिष्ठ अभियन्ता रजनीश कुमार के रूप में हुई है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह लाश रजनीश के घर के नजदीक के नाले में बरामद हुई है और मृतक सराज के लस्सी गांव का निवासी था । समाचार लिखे जाने तक करने के कारणो का पता नही चल पाया है । जंजेहली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।