सोलन (अर्की )10 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

हिमाचल मे हो रही भारी वर्षा के चलते हिम नयन न्यूज के डिजिटल न्यूज पब्लिकेशन की स्वामी पत्रकार नयना वर्मा के मकान के उपर को पहाड गिरने से उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है जबकि मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी होन का समाचार है ।

अर्की उपमण्डल की सरयांज पंचायत के स्थाई निवासी नन्दलाल वर्मा व नयना वर्मा ने अपने जीवन की पूरी कमाई तथा बैको से कर्जा ले कर बनाए गए मकान के उपर को ठेरू जाने वाले सम्पर्क मार्ग के पानी का बहाव नीचे आने से यह नुकसान बताया जा रहा है । छत के उपर जाने वाली बाहरी सीढियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

इस बारे में मकान में रह रहे प्रमोद कुमार ने बताया कि मालिक अपने काम के सिलसिले से बाहर गए है और पीछे पहाडी के दरकने से उनके घर की दीवार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई उपर से आने वाले पानी को रोकने के लिए प्रयास किए गए है लेकिन उपर जंगल से आने वाले पानी तथा उनके घर के उपर बने घर का सारा पानी का बहाव इस ओर होने से यह नुकसान हुआ है।

यहां रहे रहे प्रमोद कुमार ने बताया कि इस की सूचना मकान मालिक को दे दी है । इस बरसात में यहा रहने से डर लग रहा है । अभी इस पहाडी के ओर दरकने की उम्मीद है जिस से मकान के भीतरी भाग को भी नुकसान पहुंच सकता है ।
उधर मकान मालिक ने इस की सूचना पंचायत प्रधान रमेंश ठाकुर को दे दी है तथा अर्की उपमण्डलाधिकारी को भी एक लिखित सूचना भेजी गई है । इस बारे में आगे की कार्यवाही के बारे में प्रशासन ने कोई जानकारी नही दी है ।











