/जोघों पुलिस ने दो लापता बच्चों की 12 घण्टों के भीतर की तलाश

जोघों पुलिस ने दो लापता बच्चों की 12 घण्टों के भीतर की तलाश

नालागढ 26 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा


नालागढ उपमण्डल के अन्तर्गत जोघों पुलिस ने लापता दो बच्चो को 12 घण्टो के भीतर तलाश करने का रिकार्ड कायम किया है । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी जोघों में शिकायत प्राप्त हुई कि सोबनमाजरा (पंजेहरा) तहसील नालागढ़ से प्रवासियों के दो नाबालिग बच्चे अपने कमरे से लापता हैं। सूचना मिलने के तुरन्त बाद पुलिस चौकी जोघों से मुख्य आरक्षी नरेश व आरक्षी नरेंद्र की एक टीम उक्त दोनों बच्चों की तलाश में रवाना हुई जिनके द्वारा 12 घण्टों के भीतर दोनों लापता बच्चों को मोरिंडा पंजाब से सुरक्षित बरामद कर लिया गया । दोनों बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है ।