सोलन (अर्की ) 3 अगस्त
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता ई रवि कपूर को यहा से सरकार द्वारा बदल दिया गया है इनके स्थानान्तरण पर स्थानीय लोगो ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार जताया है । मिली लोगो की माने तो रवि कपूर के समय में इलाके के लोगो को कई शिकायते रही लेकिन भाजपा के कुछ बेनामी ठेकेदारो ने इन्हे शरण दे रखी जिस कारण कई मामलो में शिकायत कर्ताओ को इनके प्रकोप का भाजन भी होना पडा । सरयांज गतेड मार्ग निर्माण में लगे बेनामी ठेकेदार की कई शिकायते रवि कपूर के पास की गई लेकिन इनकी सुनवाई होने के स्थान पर लोगो को प्रत्याडित किए जाने के समाचार है ।

मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगो को सरकार के खिलाफ न्यायालय की शरण भी लेनी पडी परन्तु गरीब लोगो द्वारा वकीलो की फीस न दिए जाने से मामले अधर में ही लटक कर दम तोड गए । रवि कपूर की शिकायतो को देखते हुए वर्तमान सरकार ने उन्हे अर्की से बदल कर मुख्यालय में ड्र्ाईग ब्रांच में स्थानान्तरित कर दिया है ।लोगो की माने तो रवि कपूर को उनके कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है लेकिन वह अपनी नई नियुक्ति के स्थान पर न जा कर नए आदेश करवाने के लिए प्रयासरत बताए जा रहे है ।
लोगो ने बताया कि रवि कपूर के स्थानान्तरण पर अर्की के बहुत लोगो ने खुशी जाहिर की है तथा स्थानीय विधायक मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया है ।