मण्डी 04 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / प्रकाश चन्द शर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है।
कॉग्रेस जन संवाद मंच के प्रदेश अध्यक्ष जी एल शर्मा ने कहा कि ये सचाई की जीत हुई है, और बेईमानी की हार हुई है। जिस तरीके से केंद्र की मोदी सरकार ने उनकी सदस्यता को निरस्त किया था। अब उन लोगों के मुंह पर एक बार फिर से सच्चाई का तमाचा पड़ा है। कॉगेस पार्टी में खुशी की लहर है जी एल शर्मा ने राहुल गांधी को मीडिया के माध्यम से सदस्यता के मामले में जो फैसला उनकी फेवर में हुआ है उस पर उनको बधाई दी है।