पीड़ित परिवारों ने उठाई मांग की हमारी भी सुध ले सरकार व जिला प्रशासन
मण्डी 20 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ प्रकाश चन्द शर्मा

हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी के सरकाघाट की ग्राम पंचायत पिगला के गांव जमणगलू (हवाणी,नलोह) बरसात की बारिश के कारण करीब पन्द्रह मकानों को अपनी जद में ले लिया। जिसमें करीब तीन मकान जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है। जिसमें विनोद कुमार पुत्र रूप देव आठ कमरों का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख का अनुमान लगाया जा रहा है। उस हादसे में विमला देवी पत्नी स्वर्गीय अन्त राम के चार कमरों में मकान भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सरोज कुमारी पत्नी कर्म चन्द के तीन कमरों का मकान पुरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया है।

जानकारी के मुताबिक दोनों महिला हैंडीकैप है। इन दोनों महिलाओं की देखभाल इनका जमाई तथा बेटी करती है। लेकिन अब दोनों महिलाओं को इस बारिश ने बेघर कर दिया है। यह हादसा हुआ 13 अगस्त की 4:30 सुबह के करीब हुआ अगर यह हादसा रात को हुआ होता तो जानमाल का भी भारी नुकसान हो जाता लेकिन गिनीमत यह रही कि यह हादसा सुबह के समय हुआ। जिसमें इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, और इनका खाने से लेकर हर चीज इस बारिश की भेंट चढ़ गया है। अभी तक इन दस दस हजार रूपए की फौरी राहत मिली है।प्रभावित परिवारो ने सरकार से मांग की है कि उन्हे मकान बनाने के लिए जमीन तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ।