सोलन (अर्की ) 28 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
हिन्दू धर्म के अन्तर्गत हर साल मनाए जाने वाले श्राद्ध तथा त्यौहारो के बारे में हमारे ज्योतिषी शास्त्री तिलक राज शर्मा ने श्रद्धालु जन के लिए पूरे माह का विवरण जारी किया है ।

हिम नयन न्यूज इस विवरण को आप सभी के साथ सांझा कर रहे है , किसी भी तरह की इन्क्वायरी तथा भागवत कथा वाचन के लिए आप सीधे तिलक राज शर्मा शास्त्री के सम्पर्क नम्बर 94590 08713 पर जानकारी ले सकते है ।