नालागढ 1 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में आज सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर यातायात जागरूकता नियम एवं कानून पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से यातायात नियमों के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।जानकारी के मुताबिक छात्रों द्वारा ट्रैफिक क्विज वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन यातायात नियम प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया ।

इस अवसर पर प्रिंसिपल सिमरन घिल्डियाल ने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों और दैनिक जीवन में इसके महत्व के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया और भविष्य में कोई भी यातायात नियम ना तोड़ इस के लिए शपथ ग्रहण की गई । कार्यक्रम में कॉलेज के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया

इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रितु द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर सतविंदर सिंह प्रोफेसर डॉक्टर तनु कालसी और प्रोफेसर शशि के पालनाटा मौजूद रहे
