/नालागढ नगर परिषद बनाएगी 45 नई दुकाने ,सफाई व्यवस्था को किया जा रहा है चुस्त दुरूस्त -अल्का वर्मा

नालागढ नगर परिषद बनाएगी 45 नई दुकाने ,सफाई व्यवस्था को किया जा रहा है चुस्त दुरूस्त -अल्का वर्मा

नालागढ 7 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ उप मण्डल मुख्यालय में पडने वाले नगर परिषद एरिया में नगर परिषद द्वारा 45 नई दुकाने बनाई जाएगी । इस बारे में नगर परिषद द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । यह जानकारी देते हुए नगर परिषद की अध्यक्षा अल्का वर्मा ने बताया कि बढते कारोबार तथा लोगो की आवश्यकताओ को मध्यनजर रखते हुए नगर परिषद ने यहां 45 नई दुकाने बनाने का निर्णय लिया है ।

उन्होने बताया कि नालागढ नगर परिषद एरिया में मेन गेट से रोपड रोड चौक तक निर्मित नाले की हालत खराब होने के कारण परेशानी का सामना करना पड रहा है जिस कारण इस नाले के पुनर्निर्माण करवाने की योजना को कार्य रूप दिया जाएगा ।

उन्होने हिम नयन न्यूज से बात करते हुए बताया कि वर्तमान में त्यौहारो का सीजन आने से यह कार्य दीपावली के बाद ही सम्भव हो पाएगा लेकिन नगर परिषद नालागढ के विकास के लिए वचनबघ्द है और यहां रामलीला ग्राउंड की फलोरिंग से ले कर उसकी रंगाई पोताई का कार्य भी करवाया जाएगा । यहां से उपर दुर्गा माता मन्दिर की सीढियो का निमार्ण करवाया जाएगा तथा नालागढ के सभी नौ वार्डो मे टायल लगवाने से ले कर वार्ड वाईज नाले व नालियो को सही तरीके से निर्माण करवाया जाएगा ।

उन्होने हिम नयन न्यूज को बताया कि नालागढ की सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है जिस से यहां किसी भी तरह की गंदगी न रहने पाए ।