/राजकीय महाविघालय रामशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ

राजकीय महाविघालय रामशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ

नालागढ 17सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


राष्ट्रीय सेवा योजना की राजकीय महाविद्यालय रामशहर इकाई द्वारा गत दिवस यहां स्वच्छता शपथ लेकर “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का शुभआरंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या श्री सतविंद्र सिंह ने को। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शशी के पालनाटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अन्तर्गत आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे महाविद्यालय प्रांगण की सफ़ाई, गांव रामशहर में सफाई एवम जागरुकता अभियान, परंपरागत तालाबों और जलाशयों की सफाई की जायेगी।

इस कार्यक्रम में प्रो दुर्गा चंद नेगी, प्रो सुमन, डॉ तनु कलसी, प्रो रीतू व जेएओ आईटी संजय उपस्थित रहे।