/नालागढ वन विभाग भी अवैध खनन करने वालो के विरूघ्द करने लगा कार्यवाही ।

नालागढ वन विभाग भी अवैध खनन करने वालो के विरूघ्द करने लगा कार्यवाही ।

वन विभागने चिकनी खड्उ में अवैध खनन करने वालो से वसूल किया 84000 रूपए जुर्माना

नालागढ ( रामशहर )17 सितम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ तरूण गुप्ता

हिमाचल में अवैध खनन के विरूघ्द सरकार के जिरो टॉलरैश नीति को देखते हुए नालागढ वन विभाग भी एक्टिव हो गया है । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ वन विभाग ने चिकनी नदी पर अवैध खनन करने वालो के विरूघ्द एक अभियान सा चला दिया है ।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने के आरम्भ से ही चिकनी नदी में खनन करने वालो का पकड कर 32 हजार रूपए का जुर्माना लगा कर बसूला था । यह जानकारी देते हुए रामशहर वन परिक्षेत्र के अधिकारी राजेश पठानिया ने बताया कि गत दिवस पुनःसूचना मिली कि पलासडा के पास चिकनी पर कुछ लोग प्रातः चार बजे ही अवैध खनन कर रहे है । जिस पर राजेश पठानिया अपनी टीम को ले कर जिसमें डिप्टी रेंजर रति राम तथा वन रक्षक जगदीश चन्द्र अंकित कुमार व मुकेश कुमार शामिल थे चिकनी नदी पर जा कर छापा मारा तो मौके पर आठ व्यक्ति यहां अवैध खनन करते हुए पाए गए । जिन्हे पकड कर वन विभाग ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 52 हजार रूपए का जुर्माना लगा कर वसूल किया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए वन मण्डल अधिकारी एच के गुप्ता ने बताया कि वन विभाग अवैध खनन करनेवालो के विरूघ्द समय समय परकार्यवाही करता ही रहता है और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी । उन्होने बताया कि अस महीने में वन विभाग ने 84 हजार रूपए का जुर्माना वसूल कर लिया है और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी ।