जिला कलेक्टर ने सहजयोगियो को स्मृति चिन्ह दे कर किया सम्मानित ।
शाहजहांपुर /उत्तर प्रदेश , 8अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / कमल चौहान

शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में सहजयोगियो द्वारा पिछले एक साल से बाल सुधार गृह (नाबालिग बच्चो के जेल ) में सहजयोग का ध्यान करवाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिस से यहां अपराधो के कारण सजा काट रहे नाबालिग बच्चो के जीवन में एक अविस्मरणीय परिवर्तन आया है । सहज योगा की संस्थापिका श्री माता जी निर्मला देवी के बताए हुए आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम से इन नाबालिग बच्चो की कुण्डिलीनी जागृत करके यहां के सहजयोगियो ने इन बच्चो का जीवन ही परिवर्तित कर दिया । जिस का प्रभाव गैर सहजयोगियो व प्रशासन को भी नजर आने लगा है ।

बाल सुधार गृह शाहजहांपुर के बच्चो के आचारण व व्यवहार में परिवर्तन को देखते हुए प्रशासन की रिर्पोटस को देखते हुए जिला कलेक्टर शाहजहांपुर ने इस पुनीत कार्य को निशुल्क करने वाले सहजयोगियो को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया । इस मौके पर पहुंचे सहजयोगियो को एक स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।
याद रहे कि सहजयोगा के माध्यम से कोई भी अपने जीवन को परिवर्तित कर सकता है । श्री माता जी निर्मला देवी की बताई गई विधी से हिमाचल में भी सहजयोगा के द्वारा निशुल्क आत्मसाक्षात्कार करने के लिए यहां के कुछ सहजयोगियो के नम्बर दिए जा रहे है जिन पर आप भी सम्पर्क करके निशुल्क बिना किसी भेद भाव के आत्मसाक्षात्कार सप्राप्त करके अपना व अपने बच्चो का भविष्य सुरक्षित कर सकते है ।

सहजयोगा टोल फ्री सर्म्क 18002700800 पर सम्पर्क के अलावा राहुल लाम्बा जिनका नम्बर 94181 55252 शिमला के विनोद कपूर 98163 62962 रोहडू के दिनेश पाप्टा 82192 43364 सोलन के हन्नी वर्मा 94180 37575 चिन्तपुर्णी व धर्मशाला से डाक्टर नरेन्द्र शर्मा 9816430904 घुमारवीं से सरोज शर्मा 7018163834 तथा कमल चौहान के नम्बर 70183 41089 पर सम्पर्क करके आप भी निशुल्क आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर सकते है ।
सहजहयोगा के बारे में जानकारी के लिए सहज योगा डॉट कॉम पर जा कर भी घर बैठे जानकारी हासिल की जा सकती है ।इच्छुक व्यक्ति हिम नयन न्यूज के कार्यालय में 9418450853 पर भी इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते है ।