/“सावधान”- हिमाचल के बुजुर्गो को रिश्तेदार बन कर मोबाईल पर कर रहे ठग सम्पर्क ।

“सावधान”- हिमाचल के बुजुर्गो को रिश्तेदार बन कर मोबाईल पर कर रहे ठग सम्पर्क ।


पाकिस्तान के नम्बरो से भी आ रही है कॉलज ,अपने मोबाईल का डाटा ऑफ करके करे बात ।


शिमला 15 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


ऑन लाईन ठगी के लिए ठगो ने तरह तरह के तरीके अपनाए जाते है और आए दिन ठग किसी विशेष वर्ग को तारगेट करने का काम करते ही रहते है । पिछले कुछ दिनो से वरिष्ट नागरिको को पाकिस्तान के नम्बरो से काल करके उनके रिश्तेदार का बेटा बता कर काल कर रहे है । जिस में बुजुर्ग आवाज न पहचान कर रिश्तेदार मान कर इन की बातो में आ जाते है ।

ठग अपने को विदेश में काम करने गए बता कर आपके खाते में वहां से पैसे भेजने के नाम पर बैक एकाउण्ट नम्बर मांगते है जिस पर इन ठगो की ठगी से अनजान व्यक्ति अपने बैंक का एकाउण्ट नम्बर इन लोगो को शेयर कर देते है और इनकी ठगी का शिकार हो जाते है ।

ऐसे ही कुछ पाकिस्तान के नम्बरो से काल आ रही है। हाल ही में ठग पाकिस्तान के नम्बर +92 301 4680883,+92 306 4961784 तथा+92 325 4498714 से हिम नयन न्यूज के सम्पादक को भी भानजा रवि बन कर काल करके गिफट भेजने के लिए बेैक का एकाउण्ट नम्बर लेने के लिए प्रयास कर रहे है । मजेदार बात यह है कि इस तरह की काल कई वरिष्ठ नागरिको को आने के समाचार मिल रहे है । किसी के इन ठगो के झाांसे में आने से पहले हिम नयन न्यूज भी आप सभी को सावधान करता है कि कोई भी व्यक्ति आप से बैंक का नम्बर मांगे तथा आपके फोन पर लम्बी बात करने का प्रयास करे तो सांझा न करे और इस तरह के नम्बरो को ब्लाक कर दे ।इन ठगो ने आप से बात करते करते आपके फोन का असैस भी अपने पास ले कर आपकी डिटेल चुराने में भी महारत हासिल की होती है । इस लिए इस तरह की व्हाटसेप कालज के समय अपना नेटवर्क बन्द करने से आपके फोन का एसैस नही लिया जा सकता है। इन नम्बरो से काल करने वाले अपने शिकार के सगे रिश्तेदार बन कर उनसे जानकारियो को एकत्रित करते है और कोई भी इनकी ठगी का शिकार हो सकते है ।

हिमाचल निवासियो खास कर बुजुर्गो को अपना तारगेट बनाने वाले यह ठग किसी की सारी उम्र की कमाई भी ले जा सकते है ,इन से सावधान रहे ,अपने बैंक व मोबाईल डिटेल को सुरक्षित रखे ।

सावधानी में ही सुरक्षा है ।

हिम नयन न्यूज की ओर से सभी पाठको व सहयोगियो को नव रात्रि पर्व की शुभ कामनाए