/बघेरी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

बघेरी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

नालागढ़ 20 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/नयना वर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर वीरवार को संपन्न हुआ l इस शिविर में विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l


इस शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक प्लांट हेड अमित दुबे व कंपनी से उनके सहयोगी ठाकुर सिंह , रमेश यादव व देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे l प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज चांगरा , एसएमसी प्रधान हरदीप सिंह ,एनएसएस प्रभारी श्रीमती सरिता कौंडल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उनको सम्मानित किया गया l


मुख्य अतिथि ने बच्चों को भाषण के द्वारा प्रेरित करते हुए कहा कि इस शिविर के आयोजन को देखते हुए उन्हें अपने विद्यार्थी जीवन के समय की याद आ गई क्योंकि वह भी कभी एनएसएस स्वयंसेवी रहे थे l उन्होंने सभी से कहा कि सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए क्योंकि एनएसएस का मुख्य लक्ष्य ही सेवा है और सेवा ही जीवन का परम धर्म है l


स्वयंसेवी अमीषा के द्वारा सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट पेश की गई जिसमें उसने अपने सातों दिनों की दिनचर्या के बारे में बताया l इस कैंप के दौरान किए गए कार्य गुरुद्वारा साहिब ,शिव मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर ,पंचायत घर, पोस्ट ऑफिस, विद्यालय प्रांगण तथा अन्य जगह की सफाई के कार्य व अन्य कार्यों का विवरण दिया l उसने बताया कि इस शिविर में बहुत अनुभव मिला जो कि भविष्य में बहुत मदद करेगा l


अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथिगण तथा स्थानीय स्कूल से आए प्रधानाचार्य और उनके साथ आए स्टाफ सदस्य , एसएमसी प्रधान ,स्टाफ सदस्यों,एनएसएस कार्यकर्ता का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया l