/बस चालकों/ऑपरेटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही

बस चालकों/ऑपरेटरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी WhatsApp नंबर 7650918851 पर सांझा करके पुलिस का करें सहयोग।


नालागढ़ 21 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ नयना वर्मा

बीबीएन में यातायात व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए पुलिस जिला बद्दी में पुलिस द्वारा आम जनता के सहयोग और कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के आदेशों के तहत् यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी बस चालकों और ऑपरेटरों के खिलाफ दिनांक 13-10-2023 को एक विशेष अभियान का चलाया गया था। इस अभियान के दौरान बद्दी पुलिस द्वारा 543 निजी बसों का निरीक्षण किया गया और उनमें से 97 बस चालकों और ऑपरेटरों के खिलाफ चालान किए गए हैं।

इस अभियान के तहत् पुलिस सवारियों और कैमरों के साथ मैदान में जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों पर नजर रही है। बीबीएन की जनता से भी बद्दी पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी को WhatsApp नंबर 7650918851 पर सांझा करके पुलिस का सहयोग करें।