मण्डी 22 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /प्रकाश चंद शर्मा
हिमाचल के मंडी में खड्ड में गिरी पंजाब के पर्यटकों की कार मे दो युवतियां और एक युवक घायल होने का समाचार मिला है। इस दुघटना में
एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि अन्यों को भी फ्रेक्चर हुआ है। तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (पीबी 11 सीए 9494) रविवार सुबह छह बजे अनियंत्रित होकर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के समय कार में एक युवक और दो युवतियां सवार थीं। सभी पंजाब के रहने वाले हैं और कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ लौट रहे थे।
हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि अन्यों को भी फ्रेक्चर हुआ है।
तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
सौली खड्ड पुल बन चुका है एक्सीडेंटल स्पॉट
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है।