नालागढ़ 26अकटूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /नयना वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन के पुलिस थाना नालागढ़ में गत दिवस डा0 रजनीश शर्मा S.M.O ई0एस0आई0 डीसपेन्सरी नालागढ जिला सोलन हि0प्र0 की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया ।शिकायत के मुताबिक सुबह के समय डीसपेन्सरी के कमरे को जब खोला गया तो उसमे खिडकी का शीशा टूटा पाया गया तथा कमरे में लगे दो Printer भी चोरी हुए पाए गए । जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में आरोपी असलम पुत्र श्री मुस्ताक निवासी वार्ड न0 04 नालागढ़ जिला सोलन हि0प्र0 को गिरफ्तार किया गया है । आगामी कार्यवाही जारी है ।










