/त्यौहारों पर बंद हो शराब की दुकानें नशा तस्करी में विफल सरकार ,अब कानून व्यवस्था भी विफल – भाजपा

त्यौहारों पर बंद हो शराब की दुकानें नशा तस्करी में विफल सरकार ,अब कानून व्यवस्था भी विफल – भाजपा

शिमला 27 अक्टूबर ,

हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद व प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार दशहरा देवभूमि में काली रात लेकर आया जिसने देवभूमि को शर्मसार किया है।

उन्होंने कहा कि जिला सोलन के चायल क्षेत्र में एक अप्रवासी महिला अपने पती के साथ दशहरा मेला देखने के पश्चात गांव की ओर जा रही थी, वही जंगल में उसके पती को चार लोगों द्वारा महिला के वस्त्रों से बांधकर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अगले दिन यह मामला स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस चौकी पहुंचा आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के हवाले तो कर दिया लेकिन इस घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पर्यटक स्थलों से ऐसी घटना आना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है आंखें मूंदी सुखु की सरकार की नींद कब खुलेगी, प्रदेश अभी गुड़िया कांड भूला नहीं था इस शर्मसार घटना ने प्रदेश का सर झुका दिया है। आखिर ऐसी घटनाएं कांग्रेस के कार्यकाल में क्यों होती हैं यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है मुख्यमंत्री को स्वयं जनता के बीच आकर इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए व नैतिकता के आधार पर जिला के मंत्री धनीराम शांडिल को तुरंत प्रभाव से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गत एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है इससे पूर्व बद्दी में भी ऐसा ही प्रकरण हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार से यह अपील करती है 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर की भांति सभी त्यौहारों के दिन शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए, ताकि नशे में डूबे अपराधियों से हमारे देश प्रदेश की बहन बेटियों के आबरू सुरक्षित रहे।और यह विशेष अधिकार प्रदेश सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।

उनहोने

मेले-संस्कृतियों में महिलाओं को सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी बताया और कहा कि सरकार इसमें फेल हो रही है।

भाजपा ने कड़ा हमला बोलते हुए कहा 10 महीने में जिस प्रकार कानून व्यवस्था की हालत खराब हो रही है।

भाजपा ने इस पर तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरकार को स्पष्टीकरण देने की मांग की है उन्होंने इस बारे राज्यपाल को तुरंत हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया ।