/बघेरी स्कूल की छात्रा ने जिला स्तरीय कला उत्सव में मारी बाजी

बघेरी स्कूल की छात्रा ने जिला स्तरीय कला उत्सव में मारी बाजी

नालागढ़ 1 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /नयना वर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी की छात्राओं ने जिला स्तरीय कला उत्सव जो की B.L सेंट्रल स्कूल कुनिहार में आयोजित हुआ था। जिसमें हमारे विद्यालय की तीन छात्राओं ने भाग लिया था lएकल नाटक में कंचन देवी , 3D विजुअल आर्ट में खुशी देवी और स्थानीय खेल खिलौनो में इष्प्रीत कौर ने भाग लिया था ।जिसमें हमारे विद्यालय की एक छात्रा इशप्रीत कौर ने स्थनीय खेल खिलौनों जिला स्तरीय कला उत्सव में पहला स्थान प्राप्त किया ।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन पहले खंड स्तर पर हुआ था जिसमें कि बघेरी स्कूल की तीन छात्राओं का चयन जिला स्तर के लिए हुआ था l प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज चांगरा ने बच्ची को और उसके माता-पिता ,सभी स्टाफ सदस्यों को बहुत बधाई दी और उनके साथ गए हुए अध्यापक श्रीमती मनप्रीत कौर और रणदीप कौर को भी बहुत-बहुत बधाई दी और बच्चों का हौसला बढ़ाया

विद्यालय के बच्चों को हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया l