कांगडा 2 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
कांगडा जिले में जमीनी विवाद के चलते अपने भाई भाभी को गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां क्षेत्र में जसौर पंचायत में एक व्यक्ति ने अपने भाई और भाभी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाई ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से इस वारदात को अंजाम दिया।
हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
समाचार लिखे जाने तक नगरोटा बगवां के डीएसपी और एसडीएम घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए है। जांच जारी है।