
महिलाओं व बच्चों द्वारा मेहंदी व रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित।
नालागढ़ 3 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

हिंदू रीति रिवाज के चलते करवा चौथ के त्योहार पर महिलाओं ने अपने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखें और इस अवसर पर चंद्रमा की पूजा की ।

इस अवसर पर महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचने का भरपूर आनंद लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल की पहाड़ी क्षेत्रों में भी इस वर्ष करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी रचाने के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देने के बाद अपने पति की पूजा की ।इस अवसर पर सभी जोड़ों ने चांद के आते ही उसके दीदार किये और इस अवसर पर खुशी खुशी पूजा अर्चना संपन्न की।

मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय महाविद्यालय जयनगर में एन ए एस के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य मनोज ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम गत दिवस 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं में बढ चढ कर भाग लिया ।

उन्होंने बताया कि इस मेहंदी प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी बीए द्वितीय वर्ष की प्रथम स्थान पर रही जबकि बीए द्वितीय वर्ष की कुसुम लता ने द्वितीय स्थान तथा बीए प्रथम की पायल ने तृतीय स्थान हासिल किया ।

उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की बबीता ने प्रथम स्थान हासिल किया उनकी टीम में बीए द्वितीय की निशा तथा बीए प्रथम के दीपक भी शामिल थे ,जबकि द्वितीय स्थान नीरज बीए प्रथम रही।रजनी बीए द्वितीय तथा हेमलता ने बेहतर प्रदर्शन करके अपना द्वितीय स्थान ग्रहण किया ।

करवा चौथ के त्यौहार के अवसर पर महिलाओं ने मेहंदी तथा रंगोली को बड़े हर्षोल्लास से मनाई।









