
दिल्ली 4 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /नयना वर्मा

सहयोगा की संस्थापिका श्री माताजी निर्मला देवी जी की समाधि स्थल निर्मल धाम पर दीपावली पूजा के आयोजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक निर्मल पर पूजा आयोजित करने के लिए श्री माताजी की पूजा स्थल की बैकग्राउंड उसको पेंटिंग करने का कार्य युवा शक्ति द्वारा शुरू कर दिया गया है !
इसी तरह निर्मल धाम की साफ सफाई के अलावा इसकी सजावट के लिए काम शुरू कर दिए गए हैं।
इस बार दिवाली पूजा पर यहां भारी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।








