न्यूजीलैण्ड (ऑकलैण्ड) 14 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

सहजयोगा की संस्थापिका श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा अविष्कारित सहजयोगा को दुनिया के विकसित देश फ्रांस द्वारा अलग धर्म के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद सहजयोगा के बारे में जानने के लिए लोगो में विशेष रूचि देखने को मिल रही है । लेखक दुनिया के दक्षिणी ध्रुव में स्थित अन्तिम देश न्यूजीलैण्ड में लोगो से बात करने पर पता चला कि यहां भी सहजयोगा को अपनाया जा रहा है लोगो का विश्वास वैज्ञानिक साक्ष्यो के कारण सहजयोगा में विशंष रूचि बढने लगी है ।

सहजयोगा के उपर लोगो द्वारा डाक्टरोरेट किए जाने पर इस को वैज्ञानिक दृष्टि से परखा जा चुका है और आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करने के बाद मनुष्य अपने हाथो पर अपने अध्यात्म की स्थिति को जान सकता है अपनी कुण्डिलीनी के जागृत होने के बाद वह अपने चक्रो के शुघ्दि करण तथा आत्म उत्थान के लिए स्वयं कार्य कर सकता हे जिसे सामुहिकता में भी प्रमाणित किया जा सकता है । इस बारे में सहजयोगा की संस्थापिका श्री माता जी निर्मला देवी ने अपने 13 नवम्बर 1988 के एक प्रवचन में कहा है कि सहजयोगा द्वारा आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करने के बाद मानव व्यक्ति विशेष से आत्मा स्वरूप हो जाता है उनके प्रवचन के कुछ अंश पेश किए जा रहे है जिन्ेह पढ कर आप स्वयं इस बारे में निर्णय ले सकते है कि आप को भी सहजयोगा के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार हासिल करना है या नही ।

“मुझे आप सबको बधाई देनी होगी। आप ही वे लोग हैं, जो इस अंधकार में अटके हुए थे, और बहुत ही जिम्मेदारी से, बहुत सूझबूझ से, सभी प्रकार के संघर्षों को पार करते हुए, अपनी बहुत सारी बुनियादी समस्याओं से बाहर आकर, आपने इस सुन्दर प्रकाश की रचना की है।
जिस तरह से आप लोगों ने अपने आपको आत्मा के रूप में स्थापित किया है, वह सराहनीय है। यह अविश्वसनीय है, क्योंकि आप बस कह सकते थे, “यह कोई अवधारणा है, हम इस पर विश्वास नहीं करते। यह कुछ ऐसा है जिसे हम नहीं समझते।” लेकिन यह आपके लिए इतना सुखद है – क्योंकि आप आत्मा बन गए हैं।”
वर्तमान में दुनिया के करीब 190 देशो में सहजयोगा को किया जा रहा है । भारत के लगभग सभी राज्यो में सहजयोगा को निशुल्क बिना किसी जाति धर्म व लिंग भेद के सिखाया जा रहा है । सहजयोगा डॉट कॉम पर कोई भी ऑन लाईन सहजयोगाा सीख सकता है और आत्मसाक्षात्कार हासिल कर सकता है । सहजयोगा का टोल फ्री नम्बर 18002700800 भी उपलब्ध है जिस पर कॉल करके सहजयोगा करने के लिए निशुल्क मदद ले सकते है । हिम नयन न्यूज के सम्पादक से भी 91़ +9418450853 पर वाहटस एप करके जानकारी हासिल की जा सकती है । सहजयोगा निशुल्क व बिना किसी जाति धर्म व लिंग भेद के किया जा सकता है । इस में किसी भी तरह की शर्ते नही है कोई भी साधना गोपनीय नही है आपके भीतर जो परमात्मा की शक्ति आत्मा स्वरूप में है आपको उसे पहचानना है और अपने को आत्मा स्वरूप बन जाने से ही विश्व में शांति भी स्थापित की जा सकती है ।








