/लोक निर्माण विभाग के बिल क्लर्क ने बिल की एवज में रिश्वत ले कर विभाग को किया कलंकित ।

लोक निर्माण विभाग के बिल क्लर्क ने बिल की एवज में रिश्वत ले कर विभाग को किया कलंकित ।

500 रुपए में बिल क्लर्क ने बेचा ईमान विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मामला दर्ज

धर्मशाला 23 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

हिमाचल विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने लोक निर्माण विभाग जवाली कार्यालय में कार्यरत बिल क्लर्क को 500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करके उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बिल क्लर्क के कारण हिमाचल लोक निर्माण विभाग की स्वच्छ छवि पर एक कलंक लग गया । हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बजट का बहुत ज्यादा हिस्सा प्रयोग में लाया जाता है लेकिन आज तक कुछ अपवादो को छोड कर कभी भी इस विभाग में रिश्वतखोरी का मामला नही हुआ ।


मिली जानकारी के मुताबिक इस बिल क्लर्क द्वारा अपने ही विभाग से सेवानिवृत चालक से जीआईएस फंड की पेमेंट की एवज में रिश्वत की मांग पर धर्मशाला के विजिनेंस एण्ड एण्टी करप्शन ब्यूरो ने इसको रंगे हाथो पकडने का दावा किया है ।

इस बात की पुष्टि विजिलैंस के एस पी बलबीर ठाकुर ने की है । लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत हुए चालक की शिकायत के बाद बुधवार को विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर क्लर्क को 500रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है।

लोक निर्माण विभाग में एक सेवानिवृत चालक से बिल बनाने की एवज में रिश्वत अपने आप में विभाग के उपर कलंक लगाने जैसा कृत्य है और विजीलैेस टीम को बधाई दी जानी चाहिए जिन्होने इस का भण्डाफोड किया । एसपी विजिलेंस बलवीर ठाकुर ने बताया कि इस संदर्भ में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। लोगो ने मांग की है कि स्वच्छ छवि वाले विभाग को कलंकित करने वाले इस कर्मचारी के विरूघ्द कडी से कडी कार्यवाही की जानी चाहिए ।