/प्रो रणजोध सिंह ने किया हिमाचल प्रदेश की अनूठी हस्तलिखित पत्रिका ” ओस ” का लोकार्पण

प्रो रणजोध सिंह ने किया हिमाचल प्रदेश की अनूठी हस्तलिखित पत्रिका ” ओस ” का लोकार्पण

शिमला ( बिलासपुर ) 11 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के वरिष्ठ नागरिक सभागार में गत दिवस “ओस ” नाम की एक अनूठी पत्रिका का विमोचन नालागढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रो रणजोध सिंह ने हिमाचल प्रदेश के जाने.माने साहित्यकारों के बीच में किया।

मिली जानकारी के मुताबिक साहित्यिक पत्रिका ओस अन्य पत्रिकाओं से हटकर एक नई विशेषता के साथ पाठकों के मध्य विमोचित की गई। वरिष्ठ साहित्यकार रतन चंद्र निर्झर ने बताया कि जहां टेक्नोलॉजी के दौर में हम सब लोग हाथ से लिखना भूलते जा रहे हैं वहीं इस पत्रिका में सभी लेख, कहनियां एवं कविताएं हस्तलिखित हैं। इस अनुपम प्रयोग के लिए कहलूर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया ।

इस अनोखी पत्रिका का संपादन हिमाचल के वरिष्ठ साहित्यकार रतन चंद रत्नेश, रतन चंद निर्झर, तथा रौशन जसवाल की टीम ने किया। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के तोर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रो रणजोध सिंह ने शिरकत की तथा साध्वी नंदगिरी ने इसकी अध्यक्षता की जबकि नालागढ़ के जयपाल ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच संचालन बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप चंदेल ने किया ।

इस पुस्तक विमोचन के बाद एक कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न लेखकों ने अपनी कविताओं, गजलों, गीतों तथा हास्य कविताओं से समय बांधा । साहित्यिक पत्रिका “ओस ” के सम्पादक मण्डल को इस हस्त लिखित पत्रिका के प्रकाशन के लिए राम लाल पाठक सहित सभी लेखको व साहित्याकारो ने बधाई दी ।