/रेणूका जी के विधायक विनय कुमार सर्व सम्मति से बने हिमाचल विधान सभा के उपाध्यक्ष ।

रेणूका जी के विधायक विनय कुमार सर्व सम्मति से बने हिमाचल विधान सभा के उपाध्यक्ष ।

धर्मशाला (तपोवन ) 20 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ कमल चौहान


हिमाचल की सुखविन्दर सिंह सुक्खू की सरकार में कांग्रेस के विधायक विनय कुमार को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस हिमाचल विधान सभा शीतकालीन सत्र के शुरू में विधान सभा उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया गया ।

यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि रेणुका जी के विधायक विनय कुमार को सर्वसम्मति से हिमाचल विधान सभा उपाध्यक्ष चुना गया है । इस अवसर पर मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू तथा अन्य मन्त्रिमण्डल के सहयोगियो ने उन्हे बधाई तथा शुभकामनाए दी है ।