धर्मशाला 20 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन चुनाव के दौरान किए गए वायदे पूरे न करने पर भााजपा का विरोध सहना पड रहा है । भाजपा कांग्रेस को हिमाचल की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगा रही है । इसी के चलते आजकल विधान सभा सत्र के दौरान भी भाजपा कांग्रेस को अपनी गारंटियो को पूरा करने के लिए आन्दोलन कर रही है ।

आज धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम के नेतृत्व में मार्च निकाल कर सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश को दो गई दस गारण्टियाँ पूरी करने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता सरकार बनते ही सभी गारण्टियाँ तुरंत लागू करने की बात करते थे। अब जब सरकार बन गई है तो कह रहे हैं कि पाँच साल का वक्त हमारे पास है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह नहीं चलने देंगे। जो कहा हैं उसे पूरा करना होगा । उन्होने आज धर्मशाला विधान सभा परिसर के अन्दर बाहर गोबर को खरीदने की गांरंटी पूरी न करने पर गोबर के टोकरे उठा कर प्रर्दशन किया । इस प्रदर्शन में भाजपा के सभी विधायको व नेताओ ने भाग लिया ।
