धर्मशाला 22 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावो में किए गए वायदो को पूरा न करने पर भारतीय जनता पार्टी के धरने पर्दशन जारी है । हिमाचल विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने युवाओ को रोजगार न देने के मामले में विधान सभा के अन्दर विरोघ प्रर्दशन किया ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायको ने शिक्षा की डिग्रीयो को हाथो में ले कर नारेबाजी की और कांग्रेस द्वारा चुनावी वायदो को पूरा न किए जाने का विरोघ किया । यह प्रदर्शन भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष जय दाम ठाकुर के नेतृत्व में किया ।

इस अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से विधान सभा परिसर के अंदर बीजेपी विधायक मण्डल ने अपनी डिग्री फाड़ी और जलाई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं का यही हाल है। युवाओं को सरकार नौकरी नहीं दे रही है।
रोज़गार के मुद्दे पर सरकार के गोल मोल जवाब के कारण विपक्ष ने वाक आउट किया ।








