नालागढ़ 26जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो / वर्मा
उपमण्डलाधिकरी नालागढ़ दिव्याशु सिंगल ने आज नालागढ़ उपमण्डल स्थित पुराने बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में उप-मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर दिव्याशु सिंगल ने उपस्थित लोगों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिवस है। 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और हमारा देश विश्वभर में सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ था।
उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ ने देश में औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई है। ज़िला का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र हिमाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र को एशिया के फार्मा हब के रूप में जाना जाता है।
उपमण्डलाधिकारी ने इस अवसर पर नालागढ़ हेरिटेज पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात उन्होंने विधिवत ध्वजारोहण किया व पुलिस परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। सहायक उप निरीक्षक दूनी चन्द ने परेड का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अल्का वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक नालागढ़ फिरोज खान, तहसीलदार नालागढ़ नीशा आजाद, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।