शिमला 3 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार के पश्चात गत दिवस नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन करने के साथ-साथ कुछ मंत्रियों के नए विभागों की सूची भी जारी की है ।
हिमाचल सरकार ने मंत्रियों के विभागों को आवंटित करके कुछ विभागों में फेरबदल किया है । विभागों के फेर बदल के बाद सूची जारी कर दी गई है ,जिसमें लोक निर्माण विभाग मंत्री ,विक्रमादित्य सिंह को अब PWD के साथ शहरी विकास मंत्रालय ,हर्षवर्धन चौहान को उद्योग और संसदीय कार्य के साथ श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय । रोहित ठाकुर को उच्च शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा के साथ प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्रालय दिया गया है।
मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बने नए मंत्रियों में राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल व औद्योगिक प्रशिक्षण के साथ TCP एवं हाउसिंग तथा यादवेन्द्र गोमा को आयुष युवा सेवा के साथ क़ानून मंत्रालय आवंटित किया गया है।








