फगवाड़ा (पंजाब) 22 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो
पंजाब के संत सरवन दास मॉडल स्कूल हादियाबाद , फगवाडा में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए CRPF की कमल सिसोदिया, कमांडेंट को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया l

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर CRPF की कमांडेंट द्वारा स्कूल में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं को महिला सशक्तिकरण की भूमिका, महत्व, बाल उत्पीडन, भ्रूण हत्या, लिंगानुपात एवं कार्य स्थल पर यौन शोषण जैसे गंभीर विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई l

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा कौशल विकास एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से सम्बंधित जैसे विषयों पर भी वक्तव्य देकर उनका ज्ञानवर्धन किया गया l स्कूल की सभी शिक्षिकाओं में बहुत ही प्रेरणा एवं उत्साह देखने को मिला l

श्रीमती. कमल सिसोदिया द्वारा पूरे भारतवर्ष के कोने कोने में एवं समय समय पर इस प्रकार के कई प्रेरणादायक वक्तव्य एवं सेमीनार आयोजित किए गए हैं l
इस अवसर पर कमांडेंट को संत सरवन दास मॉडल स्कूल हादियाबाद , फगवाडा (पंजाब) द्वारा संत श्री गुरु रविदास जी सम्मान से भी अलंकृत किया गया। l