/नालागढ़ कॉलेज में ,चुनाव आयोग के ‘स्वीप गतिविधि’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

नालागढ़ कॉलेज में ,चुनाव आयोग के ‘स्वीप गतिविधि’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

नालागढ़ 25 फरवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में सामाजिक विज्ञान के विभागों द्वारा ,चुनाव आयोग के ‘स्वीप गतिविधि’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।इस अवसर पर सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. शशि कुमार (उपप्राचार्य) ने शिरकत की ।

निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. शिशु वाला और प्रो. दीपक उपस्थित रहे।

इस समारोह का आयोजन प्रो. शिप्रा ( इतिहास विभाग) प्रो. सोनिया (समाजशास्त्र) प्रो. अंचला (लोक प्रशासन विभाग) और प्रो. प्रशांत,प्रो. दीपिका तथा प्रो.संदीपिका (राजनीतिक शास्त्र विभाग ) के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रो. शालू प्रो. अनीता तथा प्रो. कीर्ति भी उपस्थित रहे ।नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेरणा(बी ए -2)द्वितीय स्थान पर समीक्षा (बी ए-2) और तीसरे स्थान पर आराधना (बीकॉम-1) रही तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शिवानी
(बीए-3)प्रथम मुस्कान(बीकॉम-1) दूसरे तथा दीक्षा(बीए-2) तृतीय स्थान पर रहे।