विधान सभा से बरखास्त विधायक चैतन्य शर्मा के पिता व हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ कांग्रेस विधायको ने दर्ज करवाई बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज ।
शिमला 10 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल की राजनीति में आए दिन नए नए खुलासे होने लगे है और यह लडाई अब और तेजी पकडने लगी है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे छोट्टी उम्र के कांग्रेस के निवर्तमान विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ दो कांग्रेस के विधायको द्वारा रिश्वत ले कर सरकार को गिराने की साजिश का मामला पुलिस में देने से हिमाचल राजनीति में नई शुरूआत कर दी ।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 6 विधायको ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में राज्य सभा के लिए मतदान किया था तथा विधान सभा अध्यक्ष द्वारा इन छ के छ पाटी के विधायको को बरखास्त कर दिया है । उधर पार्टी के विपरीत राज्य सभा में मतदान देने वाले इन विधायको ने न्यायालय की शरण ली है लेकिन अभी तक वहां से कोई राहत नही मिल पाई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक यह विधायक तीन निर्दलियो के साथ प्रदेश से बाहर रह रहे है जिस से सरकार इन के विरूघ्द कोई अन्य आरोप लगा कर कार्यवाही न कर दे लेकिन हिमाचल की सुक्खू सरकार के दो विधायको ने निष्कासित युवा विधायक चैतन्य शर्मा के पिता व विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ बालूगंज थाने में भुवनेश्वर गौड व संजय अवस्थी ने मामला दर्ज करवाया है कि इसके बैंक की जांच की जाए तथा हिमाचल सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने में इनका मुख्य हाथ है ।
याद रहे कि चैतन्य शर्मा के पिता उत्तराखण्ड से मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत हुए है । हमीरपुर के निर्दलीय विधायक भी अन्य निर्दलीय विधायको व कांग्रेस के निवर्तमान विधायको के साथ ही उत्तराखण्ड में बताए जा रहे है ।
हिमाचल राजनीति में मामला उलझता ही नजर आ रहा है । आगे कया गुल खिलता है यह समय ही बताएगा ।