नालागढ़ /बद्दी 15 मार्च
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
सोलन के पुलिस जिले बद्दी में सक्रिय खनन माफिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन चाहे जितनी कार्रवाई कर ले, लेकिन अवैध खनन का पहिया एक बार फिर से घूम गया है। इसका मुख्य कारण सबसे बड़ा रुपया है। यह बात तब जाहिर हुई जब बद्दी एसपी इलमा अफरोज से बद्दी के गांवों के लोग शुक्रवार को मिलने पहुंचे लोगों ने रो रो के एसपी को अपनी दास्तान सुनाई।
मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतिनीधी मंडल में शामिल लोगों ने कहा “अगर ऐसे ही अवैध खनन चलता रहा तो आने वाले टाइम में हमारी इन्सानी नस्ले खत्म हो जाएगी” ।लोगों ने बताया कि सरकारी भूमि के साथ-साथ हमारी निजी भूमियों पर भीअवैध खनन करके लोग रात दिन उन पर भी अटैक कर रहे है। हम लोग सोए रह जाते हैं और सुबह को हमारी जमीन की मिट्टी गायब कर दी जाती है क्योंकि बद्दी में दिन-रात अवैध खनन के सरगना खनन को अंजाम दे रहे हैं ।
लोगो का कहना है कि बालू के एक टिप्पर की कीमत हजारो रूपए है ।इन लोगों की माने तो रात के अंधेरे में बद्दी के अलग अलग इलाकों में खनन विभाग की कथित मिलीभगत से खनन का खेल खेला जा रहा है।
लोगो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही पर हमें शक नहीं है लेकिन अन्य प्रशासनिक विभागों की मिलीभगत व लापरवाही से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। जिससे दिन रात बीबीएन में खनन माफिया फल फूल रहा है जिसका खामियाजा आम लोगों को झेलना पड़ रहा है।
क्या बोली बद्दी एसपी इल्लम्मा अफ़रोज़
बद्दी एसपी से जब बात की गई तो एसपी ने कहा कि अवैध खनन पर न्याय संगत कार्यवाही की जा रही है, पहाड़ों नदियों नालों और लोगों की जमीनो का नुक्सान बद्दी पुलिस नही होने देगी ,पहले भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अवैध खनन के ऊपर की है और अभी भी पुलिस कर रही है ।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज मुझसे मिलने आए थे मैं छुट्टी पर थी फिर भी लोग मेरे से मिले और मैंने एसडीपीओ बद्दी और एसएचओ बद्दी को सख्त निर्देश दिए है ताकि जिला बद्दी में अवैध खनन में लगाम लगाई जा सके ।
माइनिंग विभाग के अधिकारी बात के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।